किसान इंटर कालेज क़ी छात्रा जिले क़ी टाप टेन सूची में दसवां स्थान पुलिस अफसर बनकर देश क़ी सेवा करना चाहती है सौम्या गुप्ता

रिपोर्ट:- राहुल कुमार

 लखीमपुर खीरी। फरधान कस्बे के किसान इंटर कालेज क़ी छात्रा सौम्या गुप्ता को हाई स्कूल क़ी परीक्षा में 92.3 प्रतिशत अंक मिलने जिले क़ी टॉप टेन सूची में मिला दसवां स्थान। सौम्या एक पुलिस अफसर बनकर देश क़ी सेवा करना चाहती है। सौम्या के परिवार में ख़ुशी का माहौल है। क़स्बा में स्थिति किसान इंटर कालेज में क़ी छात्रा सौम्या गुप्ता ने हाईस्कूल क़ी परीक्षा में 92.3 प्रतिशत अंक पाकर जिले क़ी टाप टेन सूची में दसवा स्थान हासिल किया है। सौम्या रामपुरगोकुल क़ी रहने वाली है। इनके पिता गार्गी प्रसाद एक छोटे किसान हैं, और माता किरण गुप्ता गृहणी हैं। सौम्या गुप्ता आगे इसी तरह पढ़ाई जारी रखने के बाद पुलिस अफसर बनकर देश क़ी सेवा करना चाहती है। सौम्या गुप्ता का कहना है इतने अच्छे अंक पाने के लिए वह 24 घंटे में कम से कम 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। हिंदी में 90 अंक, अंग्रेजी में 86 अंक, गणित में 99 अंक, विज्ञान में 91 सामाजिक विषय में 94 अंक, और कला में 94 अंक पाने के साथ कुल 600 में 554 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं अपनी इस सफलता के लिए उन्होंने अपने कॉलेज के गुरुजनो एवं माता-पिता को दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

थाना निघासन पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार